पालमपुर में किया स्वतंत्रता दिवस पर शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा की प्रतिमा का अनावरण
पालमपुर में किया स्वतंत्रता दिवस पर शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा की प्रतिमा का अनावरण
पालमपुर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नगर निगम पालमपुर परिसर में भारत के प्रथम परमवीर चक्र विजेता शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा की नवनिर्मित प्रतिमा का विधायक आशीष बुटेल और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने विधिवत अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा की भतीजी राधिका शौनिक भी मौजूद रही।
कार्यक्रम में वूल फेडरेशन निदेशक मंडल सदस्य त्रिलोक चंद, नगर निगम महापौर गोपाल नाग, उप महापौर राजकुमार, पार्षदगण, एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशीष शर्मा, तहसीलदार साजन बग्गा, खंड विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, शहीद कैप्टन विक्रम बतरा के पिता डॉ. एनके कालिया,भाई वैभव कालिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं