गांव, गरीब और किसानों की खुशहाली हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : प्रो. चंद्र कुमार
गांव, गरीब और किसानों की खुशहाली हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : प्रो. चंद्र कुमार
कृषि मंत्री प्रो चंद्र कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर धर्मशाला में किया ध्वजारोहण
कहा.... प्रदेश के वीर जवान अपने अदम्य साहस, पराक्रम एवं बलिदान के लिए जाने जाते हैं
धर्मशाला कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो चंद्र कुमार ने धर्मशाला में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी भी ली। इससे पहले शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। इसके उपरांत अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि के साथ साथ वीरभूमि भी है। प्रदेश के वीर जवान अपने अदम्य साहस, पराक्रम एवं बलिदान के लिए जाने जाते हैं। याद रहे कि प्रदेश का पहला परमवीर चक्र राज्य के वीर सपूत मेजर सोमनाथ ने हासिल किया था, कैप्टन विक्रम बतरा, कर्नल डीएस थापा व मेजर संजय सिंह ने अद्भुत पराक्रम दिखा कर परमवीर चक्र की श्रेणी में नाम दर्ज किया। कृषि मंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2023 में हिमाचल ने गंभीर प्राकृतिक आपदा का सामना किया। इससे उबरने के लिए प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से आपदा राहत पैकेज वितरित किया। इस वर्ष भी भारी बारिश और बादल फटने के कारण आई बाढ़ से प्रदेश में जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस वर्ष भी आपदा प्रभावितों के राहत एवं पुनर्वास के लिए हमारी सरकार ने विशेष राहत पैकेज का प्रावधान किया हैए जिसमें राहत राशि को 25 गुणा तक बढ़ाया गया है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव में जब कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जीताकर आप लोगों ने जनसेवा का दायित्व दियाए तो हमने अपने चुनावी घोषणा पत्र में आप लोगों को दी 10 गारंटियांे को पूरा करना अपनी प्राथमिकता में शामिल किया। मुझे खुशी है कि अढ़ाई वर्ष के अपने कार्यकाल में हमारी सरकार ने 10 में से 6 गारंटियों को पूरा कर लिया है। इसके साथ ही हमारी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों से किए अपने वायदे को पूरा करते हुए हमने पहली मंत्रिमंडलीय बैठक में एनपीएस कर्मचारियों के लिए ओपीएस बहाल की है।
कृषि मंत्री ने कहा कि महिलाओं को अपनी छोटी-छोटी जरूरतों और दैनिक खर्चों के लिए दूसरांे पर निर्भर न रहना पड़े, इस उद्देश्य से हमने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना आरम्भ की है। इसके तहत हमारी सरकार लगभग 2 लाख 95 हजार से अधिक महिलाओं को 1500 रुपये प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गाँवों और किसानों पर विशेष ध्यान दे रही है हमारा नारा है चलो गाँव की और। गांव, गरीब और किसानों की खुशहाली हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, सरकार की विभिन्न योजनाओं के जरिए ग्रामीणों के जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। सरकार द्वारा पशुपालकों को गाय के दूध पर 51 रुपये और भैंस के दूध पर 61 रुपये प्रति लीटर समर्थन मूल्य प्रदान किया जा रहा है। सरकार द्वारा प्रतिदिन औसतन 38 हजार से अधिक पशुपालकों से 2 लाख 25 हजार लीटर गाय का दूध और 1 हजार 482 पशुपालकों से 7 हजार 800 लीटर भैंस का दूध खरीदा जा रहा है। जिला कांगड़ा के ढगवार में 201 करोड़ रुपये के प्रारम्भिक निवेश के साथ डेढ़ से तीन लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का अत्याधुनिक दूध प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। इसी प्रकार, प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी दूध प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसानों को प्राकृतिक पद्धति से उगाई गई मक्की पर 40 रुपये और गेहूं पर 60 रुपये प्रति किलो न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, हमारी सरकार प्राकृतिक पद्धति से उगाई गई कच्ची हल्दी की खरीद पर 90 रुपये प्रति किलो का समर्थन मूल्य प्रदान कर रही है। छोटे किसानों और पशुपालकों को लाभ प्रदान करने के लिए 300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से जैविक खाद और वर्मी काॅम्पोस्ट की खरीद शुरू कर एक और गारंटी को हमने पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल को पर्यटकों के लिए आकर्षक गंतव्य बनाने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार सहित प्रारम्भिक चरण में प्रदेश के 16 स्थानों पर हेलीपोर्ट विकसित किए जा रहे हैं। आने वाले समय में पर्यटन क्षेत्र के विकास पर 3 हजार करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।
इस अवसर उन्होंने मोहिंदर अर्श द्वारा लिखित पुस्तक बिखरे मोती का भी विमोचन किया। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। समाज सेविका संतोष कटोच ने इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के लिए दस हजार का चेक भी भेंट किया। मुख्यातिथि द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के रेफरल ड्राॅ भी निकाले गये।
इस अवसर पर प्रोफेसर चंद्र कुमार की पत्नी कृष्णा चैधरी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस अवसर पर विधायक शाहपुर उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया,एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष विशाल चंबियाल, नगर निगम धर्मशाला की मेयर नीनू शर्मा, पूर्व मेयर देवेन्द्र जग्गी, एचआरटीसी बीओडी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा, अध्यक्ष वूल फेडरेशन मनोज ठाकुर, एपीएमसी के अध्यक्ष निशु मोंगरा, एससी कमीशन के सदस्य दिग्विजय मल्होत्रा, कांग्रेस पार्टी के विजेंद्रकर्ण, सकोह बटालियन के कमांडेंट खुशहाल शर्मा, नगर निगम आयुक्त जफर इकबाल, उपायुक्त हेमराज बैरवा, अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न, इको टूरिज्म सोसाइटी के सदस्य संजीव गांधी सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं