शिवनगर महाविद्यालय में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
शिवनगर महाविद्यालय में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
आज दिनांक 08/08/2025 को राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा रेड रिबन क्लब के साथ मिलकर 'एक पेड़ माँ के नाम' कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता सिंह ने सभी को इस कार्यक्रम की उपयोगिता बताते हुए मानव जीवन और प्रकृति के लिए वृक्षों के महत्व से परिचित कराया। सभी स्वयंसेवियों ने अपनी माँ के नाम से एक-एक पौधा रोपा इसके साथ ही प्राचार्या महोदया, एन. एन. एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ योगेश पाण्डेय और रेड रिबन क्लब की संयोजक डॉ. नीतिका शर्मा व अन्य प्राध्यापकों ने भी पौधा लगाकर कार्यक्रम में भागीदारी की। इसके बाद छात्र-छात्राओं को एक-एक पौधा वितरित किया गया जिसको अपने घर में या घर के आसपास लगाकर अपनी माँ को समर्पित करें और समय समय पर उसकी देखभाल भी करें। इस अवसर पर प्रो. राजेश कुमार, प्रो. शिखा धरवाल, डॉ. उज्ज्वल सिंह, प्रो. विवेकानंद शर्मा, स्वयंसेवी पल्लवी, विशाल, सोनाक्षी, अपरमय, वंश, देवांशी आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं