चम्बा-खजियार मार्ग पर मारुति वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। - Smachar

Header Ads

Breaking News

चम्बा-खजियार मार्ग पर मारुति वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।

 चम्बा-खजियार मार्ग पर मारुति वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। 


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

युवक की पहचान कैलाश चंद (35) निवासी गांव मियाड़ी तहसील व जिला चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। कैलाश चंद पेशे से दर्जी थे। वह चम्बा में एक गेट डेकोरेशन की दुकान में काम करते थे। शुक्रवार दोपहर बाद काम खत्म करने के बाद चम्बा से अपने गांव मियाड़ी की ओर लौट रहे थे। जैसे ही गेट नामक स्थान से लगभग 300 मीटर आगे पहुंचे उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। कैलाश चंद की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं