वर्षा में भी नहीं रुके बिजली कर्मचारी, लगातार बहाल कर रहे विद्युत आपूर्ति
वर्षा में भी नहीं रुके बिजली कर्मचारी, लगातार बहाल कर रहे विद्युत आपूर्ति
मंडी
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के लिए हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के कर्मचारी दिन-रात जुटे हुए हैं। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और लगातार हो रही भारी वर्षा के बावजूद वे बिना रुके राहत कार्यों में लगे हैं।
बगस्याड़ क्षेत्र में शुक्रवार को तेज बारिश के बीच विद्युत लाइन की मरम्मत का कार्य जारी रहा। यह लाइन 30 जून को आई आपदा के बाद अब तक तीन बार पेड़ों के गिरने से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। हर बार कर्मचारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बिजली आपूर्ति बहाल की।
कर्मचारियों ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य प्रभावित लोगों तक जल्द से जल्द बिजली पहुंचाना है, ताकि आपदा के बाद की कठिनाइयों को कम किया जा सके।
इस संबंध में अधिशाषी अभियंता गोहर, सुमित चौहान ने जानकारी दी कि 22 केवी थुनाग-बगस्याड़ फीडर की पुनर्स्थापना का कार्य शनिवार से आरंभ कर दिया गया है। साथ ही रैनगलु से थुनाग तक कंडक्टर स्ट्रिंगिंग का कार्य भी शुरू हो गया है। इसके अलावा सुराह के समीप शाकरन गांव में नौ विद्युत मीटरों की बहाली भी की जा चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं