पर्यावरण प्रेमी का दाबा गुज्जर, पुलिस व शरणदाताओं का है आपसी सबंध
पर्यावरण प्रेमी का दाबा गुज्जर, पुलिस व शरणदाताओं का है आपसी सबंध
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /
पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने शनिवार दोपहर बाद करीब 3 बजे वीडियो व्यान जारी कर दाबा किया है कि बर्ड सेंचुरी एरिया में गुज्जरों के ठहरने पर गुज्जर, पुलिस व शरणदाताओं का आपसी सबंध दर्शाता है.
उन्होने कहा उनकी शिकायत पर ही एक बार वन्य प्राणी बिभाग के अधिकारी ने पल्ली क्षेत्र में जाँच कर पाया था कि गुज्जरो की भैसो कारण प्रबासी पक्षियों के अंडे टूटे पड़े थे.
जिस पर उन्होने तत्कालीन आरओ धमेटा को गुज्जरो को शरण देने बालो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दिए थे.
जिस पर आरओ धमेटा ने भी एसएचओ जवाली को इसके बारे में लिखा था.
फिर भी पुलिस में गुज्जरों को शरण देने बालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गईं.
कहा इससे साफ जाहिर होता है कि गुज्जर, पुलिस व शरणदाताओ के बीच कोई सबंध है.
कहा इनके सबंध को तोड़ने के लिए किसी सक्षम माननीय न्यायलय में ही अपील दायर करनी पड़ेगी.
जिसके लिए उन्होने लोगों से भी राय मांगी है ताकि आगामी कार्रवाही की जा सके.
कोई टिप्पणी नहीं