वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत उपायुक्त किन्नौर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत उपायुक्त किन्नौर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

 वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत उपायुक्त किन्नौर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित


उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला के रिकांग पिओ स्थित उपायुक्त कार्यालय सभागार में वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया गया और विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा स्थापित की गई।

डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेहतर जीवनयापन अवसर पैदा कर सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना, सीमा पार अपराध को नियंत्रित करना और सीमावर्ती आबादी को देश के साथ आत्मसात कर उन्हें सीमा सुरक्षा बलों की आंख और कान के रूप में विकसित करना है। 

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का लक्ष्य स्थानीय संसाधनों के आधार पर आर्थिक अवसर पैदा करना, सामाजिक उद्यमिता को बढ़ावा देना, कौशल विकास के माध्यम से युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाना और स्थानीय संस्कृति और ज्ञान को बढ़ावा देकर पर्यटन का लाभ उठाना है। इसके अलावा 'एक गांव-एक उत्पाद' की सोच पर आधारित यह कार्यक्रम स्थायी पर्यावरण-कृषि व्यवसायों को विकसित कर सीमा सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने के लक्ष्य से आरंभ किया गया है।

बैठक में वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत नेसंग गांव में सतलुज नदी पर 10 करोड़ 07 लाख रुपए को राशि से 110 मीटर कंक्रीट स्टील के पुल को निर्मित करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांगो व पूह में 06 करोड़ 35 लाख रुपए की राशि से आवासीय भवनों के निर्माण, सुमरा ग्राम पंचायत में स्पीति नदी के ऊपर 07 करोड़ 84 लाख रुपए की राशि से बैली ब्रिज को निर्मित करने, शिपकिला मे 25 लाख की राशि से सरहद वन उद्यान योजना को कार्यान्वित करने पर, चारंग पंचायत के रांगरिक मठ में 70 लाख रुपए की राशि से सामुदायिक भवन और ध्यान केंद्र को निर्मित करने और जिला के मलिंग में 03 करोड़ 73 लाख की राशि से खेल मैदान को बनाने के मुद्दों पर चर्चा कर अंतरिम निर्णय लिया गया। 

उपायुक्त ने सीमावर्ती नमज्ञा ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन खाब व नमज्ञा के निर्माण कार्य का ब्यौरा मांगा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग को छितकुल क्षेत्र में इको-पार्क के निर्माण के निर्देश दिए ताकि स्थानीय लोगों व पर्यटकों को वन्य जीव व पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने छितकुल एवं बटसेरी ग्राम पंचायत में अधोसरंचना विकास कार्यों की समीक्षा की तथा मल निकासी एवं मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की।

इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोडूप नेगी, महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र गुरु लाल नेगी, सहायक वन सरंक्षण अधिकारी करण कपूर, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं