नाहन विस्थापित परिवारों को तुरंत राहत राशि दे सरकार : डॉ. बिन्दल
नाहन विस्थापित परिवारों को तुरंत राहत राशि दे सरकार : डॉ. बिन्दल
सिरमौर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने कहा कि 17 अगस्त की मध्य रात्रि और 18 अगस्त की सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने नाहन विधानसभा क्षेत्र की मातर पंचायत के अगड़ीवाला गांव में भारी तबाही मचाई है। इस प्राकृतिक आपदा में गरीब परिवारों के आशियाने पूरी तरह उजड़ गए हैं और कई परिवार खुले आसमान के नीचे जीवनयापन को मजबूर हैं।
आठ घर ध्वस्त, तेरह घर खतरे में
डॉ. बिन्दल ने बताया कि इस आपदा में कुल 8 घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं, जिनमें एक घर नलका गांव का और 7 घर अगड़ीवाला गांव के हैं। इसके अलावा अगड़ीवाला की अनुसूचित बस्ती के 13 घर गिरने की कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद चिंताजनक स्थिति है क्योंकि लगातार जारी बारिश के चलते खतरा और बढ़ सकता है।
जमीन भी बह गई, परिवार स्कूल में रह रहे
इस प्राकृतिक आपदा में तीन गरीब परिवारों की लगभग पूरी जमीन बह गई है। वहीं, प्रभावित 36 लोग अपने टूटे-फूटे घरों से निकलकर हरिपुर खोल की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में शरण लेने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मौके का निरीक्षण तो किया है, लेकिन अब तक राहत सामग्री और सहायता के तौर पर जो कुछ उपलब्ध कराया गया है, वह न के बराबर है।
7 लाख रुपये प्रति परिवार की सहायता आवश्यक
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक स्तर पर विस्थापित परिवारों की मदद के लिए उनके द्वारा जीवन-यापन हेतु छोटा-मोटा सामान उपलब्ध कराया गया है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। सरकार को तुरंत प्रभाव से प्रत्येक प्रभावित परिवार को कम से कम 7 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान करनी चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि जिन गरीब परिवारों की जमीन पूरी तरह बह गई है, उनके लिए सरकार को भूमि आवंटन की व्यवस्था करनी होगी ताकि वे पुनः अपने जीवन को संवार सकें।
सरकार और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपील
डॉ. बिन्दल ने उम्मीद जताई कि प्रदेश सरकार और प्रशासन इस मानवीय संकट की गंभीरता को समझते हुए प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत राशि और पुनर्वास की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि मातर पंचायत भौगोलिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील है क्योंकि यह पूरी तरह खोलों (नदी-नालों) में बसी हुई है, जहां हर समय जान-माल का खतरा बना रहता है।
कोई टिप्पणी नहीं