राजपुर: जी.जी.डी.एस.डी. कॉलेज में "एंटी रैगिंग सप्ताह" सम्पन्न
राजपुर: जी.जी.डी.एस.डी. कॉलेज में "एंटी रैगिंग सप्ताह" सम्पन्न
12 से 18 अगस्त तक हुई विविध जागरूक गतिविधियाँ, छात्रों ने दिया सम्मानपूर्ण शिक्षा वातावरण का संदेश
- राजपुर: GGDSD कॉलेज ने मनाया "एंटी रैगिंग सप्ताह"
- 12 से 18 अगस्त तक विविध जागरूक गतिविधियाँ हुई आयोजित
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज, राजपुर में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के दिशा-निर्देशों के अनुसार 12 अगस्त से 18 अगस्त 2025 तक "एंटी रैगिंग सप्ताह" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न रचनात्मक एवं जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनका उद्देश्य छात्रों को रैगिंग के दुष्परिणामों से अवगत कराना तथा उन्हें एक भयमुक्त और सम्मानजनक शैक्षणिक वातावरण प्रदान करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ 12 अगस्त को महाविद्यालय के सभागार में हुआ, जहाँ एंटी रैगिंग सेल के समन्वयक, सहायक प्राध्यापक श्री सुमन कुमार द्वारा विद्यार्थियों को रैगिंग विरोधी शपथ दिलाई गई।
सप्ताहभर चली गतिविधियों में विद्यार्थियों ने रचनात्मकता का परिचय देते हुए रैगिंग विरोधी संदेशों को विभिन्न माध्यमों से प्रस्तुत किया। 18 तारीख को पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान विजेता विद्यार्थियों और प्रतिभागियों को महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य ने पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि रैगिंग जैसी सामाजिक बुराई के प्रति सख्त नीति हमेशा ही महाविद्यालय की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि "यूजीसी के नियमों के अनुसार विद्यार्थियों को एंटी रैगिंग संबंधी पूर्ण जानकारी इस सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से दी गई ताकि वे स्वयं के साथ-साथ अन्य विद्यार्थियों के सम्मान और गरिमा की रक्षा का भी ध्यान रखें।"
इस अवसर पर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के समन्वयक श्री अरविंद कुमार ने मंच संचालन किया। आई टी हेड श्री संदीप गोपाल के नेतृत्व में एंटी रैगिंग पर बनी लघु फिल्मों का भी प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिताओं में एंटी रैगिंग समिति के समन्वयक सहायक प्राध्यापक श्री सुमन कुमार, डॉ. ध्रुवदेव शर्मा , श्री विनीत ठाकुर, डॉ. अनीता, श्री विनीत राणा, श्री अनुराग शर्मा ,श्री अनीश कुमार, डॉ. गीता रानी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान क्रमशः: महक शर्मा, अमिशा संदल, स्नेहा, वाद-विवाद प्रतियोगिता में दीपाली कटोच, जहान्वी सुगा, कनिष्का, लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता में रागिनी, साहिल , शैलजा राणा, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में दीपाली कटोच, खुशबू, गुंजन और लघु वीडियो निर्माण प्रतियोगिता बी.सी.ए, बी.बी.ए, बी.एससी. (मेडिकल) विभाग ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए।
कोई टिप्पणी नहीं