गरीब महिला का मकान बारिश में ढहा, 20 दिन बाद भी नहीं पहुँचे अधिकारी - Smachar

Header Ads

Breaking News

गरीब महिला का मकान बारिश में ढहा, 20 दिन बाद भी नहीं पहुँचे अधिकारी

 गरीब महिला का मकान बारिश में ढहा, 20 दिन बाद भी नहीं पहुँचे अधिकारी

80 वर्षीय सरगी देवी ने सुनाई दर्दभरी दास्तां, पंचायत व प्रशासन से लगाई मदद की गुहार


नूरपुर

लगातार हो रही भारी बरसात ने विधानसभा क्षेत्र नूरपुर की पंचायत चरुडी के गांव डढ़वाडा की गरीब महिला सरगी देवी का आशियाना उजाड़ दिया। लगभग 20 दिन पहले उनके मकान का हिस्सा गिर गया था, लेकिन आज तक कोई भी अधिकारी या पंचायत प्रतिनिधि मौके पर हाल जानने नहीं पहुँचा।

गरीबी और उम्र ने बढ़ाई परेशानी

करीब 80 वर्ष की सरगी देवी ने बताया कि उन्होंने यह मकान किसी से खरीदा था, लेकिन गरीबी के कारण पक्का और सुरक्षित घर खरीदने की हैसियत नहीं थी। मजबूरी में जो सस्ता मकान मिल सका, वही ले लिया। अब यह मकान खस्ताहाल स्थिति में है।

उन्होंने कहा कि –

सरगी देवी ने बताया कि उनके दो बेटे दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं, लेकिन रोज काम मिलना भी तय नहीं होता। ऐसे में परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है।

पंचायत प्रधान का पक्ष

जब इस संबंध में पंचायत प्रधान समस्या देवी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें मकान गिरने की जानकारी है और इस बारे में पटवारी को सूचित भी किया गया था।

उन्होंने कहा –

प्रशासन हरकत में

इस मामले पर जब एसडीएम अरुण शर्मा से बात हुई तो उन्होंने कहा 

स्थानीय लोगों में नाराज़गी

ग्रामीणों ने भी प्रशासन और पंचायत की लापरवाही पर नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि गरीब और असहाय लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता मिलनी चाहिए, लेकिन जमीनी स्तर पर कार्रवाई में हमेशा देरी होती है।

सरगी देवी की गुहार

आंसुओं के साथ भावुक सरगी देवी ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि उनके मकान की तकसीम और रास्ते की समस्या का समाधान जल्द किया जाए ताकि उन्हें अपने आखिरी समय में बेबसी का सामना न करना पड़े।

कोई टिप्पणी नहीं