अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन रोहिणी दिल्ली मैं विपिन महाजन को सम्मानित किया गया
अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन रोहिणी दिल्ली मैं विपिन महाजन को सम्मानित किया गया
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर दिवसीय सार्द्ध शताब्दी अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन रोहिणी दिल्ली में 2 नवम्बर, 2025 को विपन महाजन आर्य प्रतिनिधि सभा हिमाचल प्रदेश को देश-विदेश से आये काफ़ी लोगों की उपस्थिति में योगेश मुंजाल व चेयरमैन हीरो ग्रुप व लाला दीनदयाल व चेयरमैन डालर गारमेंटस, प्रकाश आर्य व सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा आदि द्वारा सम्मानित किया गया। महाजन ने आर्यसमाज नूरपुर में लगभग 60 वर्षों से अपनी सेवाएं प्रदान की हैं तथा 16 वर्ष मंत्री पद पर रहते भव्य यज्ञशाला व भवन का नवीकरण आदि कड़ी मशक्कत से करवाया। विपन महाजन महाजन सभा नूरपुर के महामंत्री भी हैं और दोनों स॔गठनों के विभिन्न आयोजनों को सफलतापूर्वक करवाने में अहम व अग्रिम भूमिका निभाते रहे हैं । अखिल भारतीय महाजन शिरोमणि सभा हिमाचल के जोनल प्रधान पद को भी कार्यरत है l विपन महाजन की यशस्वी, कर्मठ व समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में एक पहचान है। विपन महाजन पंजाब नेशनल बैक मे एक अधिकारी के पद से सेवानिवृत नूरपुर पर निवासी हैं l सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने अपना जीवन आर्य समाज व महाजन सभा को मजबूत करने के लिए अर्पित किया है l


कोई टिप्पणी नहीं