राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गारन में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गारन में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया।
ज्वाली : राजेश कतनौरिया /
इस कैंप के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य मंजीत सिंह जी रहे।
उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के गठन और उद्देश्यों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्री राम प्रसाद प्रवक्ता अंग्रेजी ने बताया यह कैंप दिनांक 6 अक्टूबर 2025 से 12 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवी पाठशाला की अतिरिक्त स्थानीय क्षेत्र में भी विभिन्न सेवाएं प्रदान करेंगे इसके अतिरिक्त अश्विनी कुमार प्रवक्ता राजनीति शास्त्र ने भी इस अवसर पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उन्हें आपस में सहयोग, स्नेह और सौहार्दपूर्ण ढंग से से मिलजुल कर काम करने और इस कैंप को सफल बनाने की नसीहत दी। इस मौके पर मैडम रंजू वाला एन एस एस प्रभारी तथा समस्त अध्यापक मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं