डमटाल के संगेहड़ में जालंधर निवासी एक युवक से 108.6 ग्राम चिट्टा बरामद
डमटाल के संगेहड़ में जालंधर निवासी एक युवक से 108.6 ग्राम चिट्टा बरामद
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- पुलिस की टीम ने पुलिस थाना डमटाल के तहत पड़ते संगेहड़ में जालंधर निवासी एक युवक को 108.6 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस बारे SP नूरपुर अशोक रत्न द्बारा जारी प्रेस रिलीज की जानकारी शनिवार सुबह 7 बजे मिलने पर एसपी नूरपुर द्बारा बताया गया कि पुलिस द्बारा संगेहड़ में नाकाबंदी के दौरान उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
बताया 108.6 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए युवक की पहचान मनिंन्द्र सिंह पुत्र रणजीत सिंह निबासी मकान नंबर 9 मीठापुर, मॉडल टाऊन तहसील व जिला जालंधर के रूप में हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं