खैरियां पंचायत में नेताजी की 128वीं जयंती मनाई गई
खैरियां पंचायत में नेताजी की 128वीं जयंती मनाई गई
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- स्वतंत्रता सेनानी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस पर पंचायत खैरियां में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा नेता जी की तस्वीर पर अर्पित किए पुष्प गए। देश अमर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 128वीं जयंती मना रहा है।
पूरे देश भर में मां भारती के वीर सपूत, महान देशभक्त, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
इसके चलते पंचायत खैरियां के कार्यलय में प्रतिनिधियों सहित अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने नेता जी की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर तथा बच्चों को मिठाई बांटकर नेता जी के बलिदान को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई।
आपको जानकारी दे दें कि आजादी की लड़ाई के दौरान नेताजी ने तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा, जय हिन्द, दिल्ली चलो जैसे नारों से लोगों में देशभक्ति की भावना को उजागर किया
उनके द्वारा दिया गया "जय हिन्द" का नारा आज आजाद भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है।
कोई टिप्पणी नहीं