राजकीय महाविद्यालय चम्बा द्वारा "सहयोग 2024" शिविर का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय चम्बा द्वारा "सहयोग 2024" शिविर का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय चम्बा द्वारा "सहयोग 2024" शिविर का आयोजन


चम्बा:-   राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर "सहयोग 2024" के तीसरे दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि दुसरे दिन सर्वप्रथम स्वयंसेवी तमन्ना द्वारा दूसरे दिन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके बाद एन एस एस गीत "उठें समाज के लिए उठें- उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें" गाकर दिन की शुरुआत की ।पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार दुसरे दिन स्वयंसेवियों द्वारा शीतला मंदिर के साथ नदी किनारे सफाई अभियान चलाया गया । 


इस दौरान स्वयंसेवियों द्वारा रास्तों की सफाई की, बाढ़ की वजह से नदी किनारे व रास्तो में आयी रेत को हटाया, कूड़ा करकट हटाया, मंदिर परिसर की सफाई की, नदी किनारे पड़ा कूड़ा व प्लास्टिक इकट्ठा किया । स्वयंसेवियों द्वारा इकट्ठा किया हुआ प्लास्टिक नगर परिषद चम्बा को सौंपा गया। स्वच्छ चम्बा - सुंदर चम्बा, प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ, प्लास्टिक मुक्त चम्बा- सुंदर चम्बा, पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ के नारे लगाकर कसाकड़ा वार्ड, शीतला पुल के आस पास के दुकानदारों व अन्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया । इस दौरान नगर परिषद चम्बा के कर्मियों द्वारा भी अभियान में सहयोग किया गया ।  


अकादमिक सत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता विभाग )श्री अभिमन्यु वर्मा जी ने स्त्रोत व्यक्ति के रूप में शिरकत की । उन्होंने युवाओं को नशीले पदार्थ, मादक पदार्थ तस्करी, नशे के कारण कूकृत्य तथा गैर सामाजिक कार्य करना तथा इसके दुष्प्रभाव तथा साइबर क्राइम के बार में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । उन्होंने कहा कि नशाखोरी एवम नशीले पदार्थों का अवैध व्यापार भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए विक्राल समस्याएं हैं व इनसे लड़ना किसी चुनौती से कम नहीं है । 


युवाओं को नशा व नशे के सौदागरों से बचाना तथा इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना समाज के सभी वर्गो का महत्वपूर्ण कर्तव्य है ताकि राष्ट्र के कर्णधारों को नशे के दलदल से बाहर निकाला जा सके । उन्होंने सोशल साइट, फ़ेसबुक, व्हाट्सएप्प, ई- मेल इत्यादि के द्वारा आपके डाटा की चोरी व इसके प्रयोग दौरान होने वाले अपराधों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । उन्होंने साइबर हैकिंग, ए पी के फ़ाइल, फ़ोन का आई एम ई आई, उसका उपयोग, यूजर नाम, पासवर्ड, सुरक्षित पासवर्ड, ऑनलाइन खरीददारी, खरीददारी के दौरान धोखाधड़ी, बैंक खातों से पैसा चोरी, ए टी एम से चोरी, यू एस बी, पेन ड्राइव, डेटा फॉर्मेटिंग, एन्टी थेफ़्ट अलार्म एप्प व इन सब के सुरक्षित उपयोग इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी स्वयंसेवियों को प्रदान की । 

इस अवसर पर कसाकड़ा वार्ड के नगर परिषद सदस्य देवेंद्र शर्मा, नगर परिषद चम्बा के कर्मचारियों में शिवा, बिमला, मोनिका, सोमा, घाटो, राहुल, ज्योति, अशोक, कार्यक्रम अधिकारियों में प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर संतोष, शीतला माता मंदिर सदस्य व स्वयंसेवियों में कुलदीप, सूजल, वर्षा जरयाल,कुलदीप, मनीष, हिमानी, विपुल, मुस्कान, रीता, रोहित, अक्षिता, नीरज, मधु बाला, निशा, ,पिंकू, चुना, अक्षिता, आरती, शालू, जितेंद्र, विशाल, अश्विन, अभिषेक, नीरज, अखिल, निखिल गौतम, दिशा, स्नेहा, इशिका, भूपेंद्र, मनु, लतू, प्रिया शर्मा, ज्योति, सुनीता, अंजली, भूपेंद्र, इत्यादि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं