उम्र में 42 साल छोटी बहू से ससुर की शादी से हर कोई हैरान,आइए जानें पूरा मामला
उम्र में 42 साल छोटी बहू से ससुर की शादी से हर कोई हैरान,आइए जानें पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शादी रचाने वाला 70 साल का शख्स कैलाश यादव गोरखपुर के बड़हलगंज थाने का चौकीदार है।इस शादीशुदा जोड़े की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है। कैलाश यादव के चार बच्चों में तीसरे बेटे की मौत के बाद बहू विधवा हो गई थी। बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से बहू की कहीं और शादी की बात चल रही थी।
इस बीच ससुर कैलाश यादव का दिल बहू पर आ गया। इसके बाद उसने परिवार और समाज की परवाह न करते हुए शादी का प्रस्ताव रखा। दोनों ने मंदिर में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए। बताया जा रहा है कि दोनों ने रजामंदी से शादी की है। किसी ने इस मामले की शिकायत नहीं की है।हर कोई दोनों के इस कदम से हैरान है। दोनों के फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। हर किसी की जुबां पर इस शादी की चर्चा है।
कोई टिप्पणी नहीं