कुल्लू, खेल रही 7 साल की बच्ची के गले में फंसी रस्सी हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

कुल्लू, खेल रही 7 साल की बच्ची के गले में फंसी रस्सी हुई मौत

खेल रही 7 साल की बच्ची के गले में फंसी रस्सी हुई मौत 

कुल्लू जिला के रायसन में बीती रात एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यह मामला रायसन के छाटनेसी से उभर कर सामने आया है यहां कमरे में खेल रही 7 साल की बच्ची के गले में रस्सी फंस गई।  

आपको बता दें कि बच्ची घर में रस्सी के साथ खेल रही थी।उसने रस्सी से एक झूला बनाया था। कुछ समय तक परिजन वहीं थे  लेकिन बाद में परिजन कार्य की वजह से कमरे से बाहर निकले।खेलते-खेलते रस्सी लडक़ी के गले में फंस गई। परिजनों ने जब उसे देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन उसे अस्पताल लेकर आए तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं