भाजपा विधायक ने लिख डाला "खुला पत्र" - Smachar

Header Ads

Breaking News

भाजपा विधायक ने लिख डाला "खुला पत्र"

भाजपा विधायक ने लिख डाला "खुला पत्र"

कुल्लू:-   भाजपा विधायक विधानसभा क्षेत्र बंजार सुरेंद्र शौरी कांग्रेस सरकार के दो साल के कार्यकाल से इतने परेशान हो गए कि उन्होंने एक खुला पत्र लिख डाला। उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में सारे विकास कार्य ठप रहे, ऐसे में सरकार को जगाने के लिए अब खुला पत्र ही एकमात्र रास्ता बचा है। इस खुले पत्र को भाजपा बंजार के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आम जनता तक उनके घर-घर पहुंचाएंगे। इसके माध्यम से जनता को जागरूक करेंगे व सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे। ये बात उन्होंने आज मीडिया से बातचीत में कही।


सुरेंद्र शौरी का कहना है कि पिछले दो वर्षों में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बंजार विधानसभा क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। दो वर्षों में मात्र छह विकास कार्यों के उद्घाटन-शिलान्यास प्रदेश की सरकार ने किए है, इसमें भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जो पिछली जयराम ठाकुर सरकार के कार्यकाल की थी और एक पुल एनएचपीसी के तहत और दो पुल डिजास्टर के तहत बनाए है। उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा है।


सुरेन्द्र शौरी ने अपने लंबित पड़े कार्यों के बारे में कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में बंजार के बाईपास का निर्माण, दामोती सब्जी मंडी मार्केट यार्ड का निर्माण, बजौरा आयुर्वेदिक अस्पताल निर्माण का कार्य और अस्पताल का निर्माण, सेज में बस अड्डे का निर्माण , मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य, इनडोर स्टेडियम योजना का कार्य सहित दर्जनों ऐसे विकास कार्य हैं जो अभी लंबित पड़े हैं। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार ने 18 से ज्यादा सरकारी कार्यालय जो लोगों की सुविधा के लिए पूर्व सरकार ने खोले थे, उनको बंद किया है। ऐसे में वो जनता और सरकार को इन सब के बारे में खुला पत्र के माध्यम से बताना चाहते हैं। तथा इस खुले पत्र को जन जन तक पहुंचा के जनता को जागरूक और सरकार को जगाना चाहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं