बाइक की हुई ट्रक से टक्कर, बाइक सवार जयसिंहपुर की हुई मौत
बाइक की हुई ट्रक से टक्कर, बाइक सवार जयसिंहपुर की हुई मौत
ट्रक चालक ने स्वयं पुलिस को फोन कर हादसे की सूचना दी, सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर तथा पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा, मामला दर्ज
बताया जा रहा है कि युवक फाइनैंस कम्पनी में काम करता था। मनाली-चंडीगढ़ फोरलेन पर बगला में अपनी बाइक (एचपी 56ए 4399) पर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। अचानक ही उसकी टक्कर अपने आगे जा रहे एक ट्रक से हो गई, जिसमें बाइक सवार जिला कांगड़ा के गांव निहारा निवासी मनदीप (28) सपुत्र सुरेंद्र डाकघर दुपकियारा, तहसील जयसिंहपुर की मौके पर ही मौत हो गई
तहसीलदार बल्ह विपिन कुमार शर्मा ने मृतक युवक के परिवार को 25,000 राशि प्रदान कर दी और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
कोई टिप्पणी नहीं