इन राशियों के जातक ले संभल कर फैंसला, जानें आज का पंचाग - Smachar

Header Ads

Breaking News

इन राशियों के जातक ले संभल कर फैंसला, जानें आज का पंचाग

इन राशियों के जातक ले संभल कर फैंसला, जानें आज का पंचाग 

मेष राशि वाले जातकों को कोई पुराना मित्र लंबे समय बाद मिल सकता है. परिवार में किसी सदस्य की सेहत में यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो उसके लिए आपको भाग दौड़ अधिक करनी होगी. आपका कोई कानूनी मामला आपके लिए सिर दर्द बनेगा.

वृष राशि को कार्य क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. आपके कंधों पर काम का बोझ अधिक रहेगा. जीवन साथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे. परिवार में किसी सदस्य से यदि कोई खटपट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी. संतान ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसमें उन्हें सफलता मिलती दिख रही है.

मिथुन राशि के जातकों के लिए कल दिन किसी नए काम को करने के लिए अच्छा रहेगा. आप अपने पिताजी से कामों को लेकर सलाह ले सकते हैं. संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है, जैसे आप पूरी अवश्य करेंगे. आपके परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है.

कर्क राशि वालों को किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचना होगा. जीवनसाथी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है. बिजनेस में आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी, जो आपको खुशी देगी. आप ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन उधार न ले, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं.अगर बात करें . 

सिंह राशि वालों की तो कार्य क्षेत्र में आपके बॉस यदि आपको कोई काम सौपे, तो आप उसमें ढील बिल्कुल ना दें. आप किसी नए घर की खरीदारी कर सकते हैं. आप किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें. आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी सामाजिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, जहां आपकी कुछ रसुखदार लोगों से मुलाकात होगी


 कन्या राशि वालों के सहयोगी कामों में आपका पूरा साथ देंगे. आपको अपने कामों को योजना बनाकर पूरा करने की आवश्यकता है. दान पुण्य के कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी. आपका कोई महत्वपूर्ण काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है.


तुला राशि के जातक अपने जीवन साथी को लेकर कहीं घूमाने फिराने लेकर जा सकते हैं. यदि आपने किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं. आपको अपने संपत्ति संबंधित मामलों को लेकर थोड़ा ध्यान देना होगा. किसी पुराने मित्र की आपको याद सता सकती है.

बृश्चिक राशि वाले यदि नौकरी में बदलाव करने की योजना बना रहे थे, तो वह आप कर सकते हैं. रूपए पैसे से संबंधित मामलों में आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह ले. आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है. आपकी इन्कम बढ़ने से आपको खुशी होगी. आपको कोई फैसला जल्दबाजी में नहीं लेना है.  

धनु राशि के जातक किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं. आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा. कार्य क्षेत्र में आपके कामों से आपके सहयोगी बहुत खुश रहेंगे व आपको प्रमोशन दे सकते हैं. आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती हैं. आपका कोई पुराना रोग उभरने से आपकी समस्याएं बढ़ेंगी. भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा.

मकर राशि वाले वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा. आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से कर पाएंगे. आपके बढ़ते खर्च आपको परेशान करेंगे. किसी नए काम में आप सोच समझकर हाथ बढ़ाएं. रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा. अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है.

कुम्भ राशि वाले अपने कामों में स्वच्छता से आगे बढ़ने की आवश्यकता है. यदि आप किसी काम को लेकर लंबे समय से योजना बना रहे थे, तो आपका कोई काम पूरा हो सकता है. किसी की कही सुनी बातों पर आप भरोसा ना करें. आपको कोई इंवेस्टमेंट बहुत ही सोच समझकर करने की आवश्यकता है. 

मीन राशि के जातकों के घर में किसी अतिथि का आगमन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे. आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है. आप कोई निर्णय परिवार के सदस्यों की सहमति से ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आपको संतान की संगति पर विशेष ध्यान देना होगा.

तिथिनवमी14:25:15
पक्षशुक्ल
नक्षत्रअश्विनी16:28:35
योगसिद्ध20:21:59
करणकौलव14:25:15
करणतैतुल25:23:44*
वारबुधवार
माह (अमावस्यांत)पौष
माह (पूर्णिमांत)पौष
चन्द्र राशि   मेष
सूर्य राशि   धनु
रितुशिशिर
आयनउत्तरायण
संवत्सरक्रोधी
संवत्सर (उत्तर)कालयुक्त
विक्रम संवत2081 विक्रम संवत
गुजराती संवत2081 विक्रम संवत
शक संवत1946 शक संवत
कलि संवत5125 कलि संवत
सौर प्रविष्टे25, पौष

कोई टिप्पणी नहीं