ज्वाली के वार्ड नं-तीन में गौशाला में अचानक लगी आग - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली के वार्ड नं-तीन में गौशाला में अचानक लगी आग

 ज्वाली के वार्ड नं-तीन में गौशाला में अचानक लगी आग 

(ज्वाली : अमित) नगर पंचायत जवाली के अधीन वार्ड नं-तीन में रविवार सुबह ही गौशाला में अचानक आग लगने से काफी नुकसान हो गया जबकि गौशाला में बंधी दो गायों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को सुबह करीबन पांच बजे एक व्यक्ति घूमने जा रहा था तो उसने हरबंस सिंह पुत्र मिलखी राम की गौशाला से आग की लपटों को निकलते देखा। इसकी सूचना उसने गौशाला मालिक को दी। स्थानीय लोग भी आग को बुझाने में जुट गए लेकिन आग की लपटों पर काबू पाया मुश्किल हो गया। एक युवक ने अपनी जान की परवाह न करते हुए गौशाला में बंधी दो गायों को बाहर निकाला। इसकी सूचना वार्ड पार्षद सुषमा परमार को दी गई जिस पर वह भी मौका पर पहुंची। फायर ब्रिगेड जवाली को सूचित किया गया तथा अग्निशमन विभाग की टीम ने मौका पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गौशाला के मालिक ने बताया कि उसका गौशाला में रखा घास इत्यादि जलकर राख हो गया है तथा काफी नुकसान हुआ है। वार्ड पार्षद सुषमा परमार ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त परिवार की सहायता की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं