कड़कती ठंड में नवजान बच्ची को छोड़ने का मामला आया सामने
कड़कती ठंड में नवजान बच्ची को छोड़ने का मामला आया सामने
हिमाचल प्रदेश में कड़कती ठंड में नवजान बच्ची को छोड़ने का एक और मामला सामने आया है। ताजा मामला सोलन के कंडाघाट से सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह कंडाघाट क्षेत्र में फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में लगे एक श्रमिक ने शमशानघाट के प्रवेश द्वार पर एक नवजात के रोने की आवाज सुनी।
जान लेने वाली इस कड़कती ठंड में बच्ची को जमीन पर पड़ा देख श्रमिक हक्का बक्का रह गया। श्रमिक ने इसकी सूचना पास के निवासी इंद्र सिंह को दी। इंद्र सिंह ने जब मौके पर पहुंच कर देखा तो नवजात बच्ची नीले कपड़े में लिपटी हुई थी और रो रही थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और बच्ची को पास में स्थित एक ढाबे पर रहने वाली नेपाली महिला के पास सौंप दिया ताकि उसकी देखभाल की जा सके।
पुलिस में तुरंत मौके पर पहुंचकर नवजात बच्ची को कब्जे में लिया और सोलन स्थित एक अस्पताल में भेज दिया। फिलहाल बच्ची की हालत स्थित बताई जा थी है। पुलिस में मामला दर्ज कर नवजात बच्ची को छोड़ने वाले आरोपी लोगों की पहचान के लिए छानबीन शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं