स्वयं सहायता समूहों हेतु विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन
स्वयं सहायता समूहों हेतु विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन
पंचरुखी (पालमपुर) केवल कृष्ण:- विकास खण्ड पंचरूखी के सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों हेतु विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन सहायक आयुक्त ( विकास) एवं खण्ड विकास अधिकारी पंचरूखी डाक्टर अंजलि गर्ग की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सक्रिय स्वयं सहायता समूहों की लगभग 50 महिलाओं ने भाग लिया।
इस प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित दीवा इंस्टीट्यूट पालमपुर की मुखिया दिव्या गुप्ता व उनके साथ आए हुए उनके सहयोगी साहिल और चिराग ने महिलाओं को उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की आनलाईन बिक्री बारे विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। ताकि वे अपने उत्पादों को अधिक से अधिक बेच सकें और अपनी आजीविका को सुदृढ़ कर सकें।
इस मौके पर रमा सूद महिला समाज शिक्षा आयोजिका, संगीता क्षेत्रीय समन्वयक व अभिषेक भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं