बर्ड सेंचुरी एरिया में गुज्जरों के घोड़ों व गद्दियों की भेड़ों ने लगाए डेरे - Smachar

Header Ads

Breaking News

बर्ड सेंचुरी एरिया में गुज्जरों के घोड़ों व गद्दियों की भेड़ों ने लगाए डेरे

बर्ड सेंचुरी एरिया में गुज्जरों के घोड़ों व गद्दियों की भेड़ों ने लगाए डेरे

फतेहपुर समाचार

फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):-   उपमंडल फतेहपुर व ज्वाली के साथ लगते बर्ड सेंचुरी एरिया में आजकल गुज्जरों के घोड़ों व गद्दियों की भेड़ों के डेरे लगे हुए हैं। जिस कारण स्थानीय किसानों व पशुपालकों में निराशा का माहौल बना हुआ है।

बनाड़ा के रांझा राम ने बताया गुज्जरों के घोड़ों व गद्दियों की भेड़ों के कारण उनके पशु नहीं चर पा रहे हैं।

उन्होने सरकार व विभाग से अपील की है की उक्त बर्ड सेंचुरी एरिया में ठहरे हुए गुज्जरों के घोड़ों व गद्दियों की भेड़ों को उक्त क्षेत्र से बाहर निकाला जाए ताकि उनके पशु उक्त क्षेत्र में चर पाएं।

वहीं इस पर जब विभागीय डीएफओ रेजिनोल्ड रायस्टोंन के साथ बात की तो उन्होने कहा बर्ड सेंचुरी एरिया में गद्दियों व गुज्जरों के पशुओं का चरना बाधित है फिर भी अगर ऐसा है तो तुरंत कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं