शिक्षा का स्तर बढ़ा रही दसवंध फाउंडेशन, शिक्षा एक ऐसा वरदान है जिसे कोई चुरा नहीं सकता: ईशु रांचल - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिक्षा का स्तर बढ़ा रही दसवंध फाउंडेशन, शिक्षा एक ऐसा वरदान है जिसे कोई चुरा नहीं सकता: ईशु रांचल

शिक्षा का स्तर बढ़ा रही दसवंध फाउंडेशन, शिक्षा एक ऐसा वरदान है जिसे कोई चुरा नहीं सकता: ईशु रांचल

पंजाब समाचार

बटाला (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर):-   दसवंध फाउंडेशन के अध्यक्ष लवली कुमार, जिला चेयरमैन ईशु रांचल व महासचिव कमल जांबा ने एक निजी स्कूल की पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली जरूरतमंद छात्रा को स्कूल में दाखिला व नए सत्र के लिए किताबें प्रदान कीं तथा छात्रा को मेहनत से पढ़ाई कर कुछ बनने की शुभकामनाएं दीं।  

इस अवसर पर मजबूत राष्ट्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगिंदर अंगुराला मुख्य अतिथि थे, जबकि नीव वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव विग विशिष्ट अतिथि थे।  इस अवसर पर मजबूत राष्ट्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगिंदर अंगुराला ने कहा कि आज के विद्यार्थी हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं।  

उन्होंने कहा कि इनमें से अनेक बच्चे पढ़-लिखकर कल उच्च पदों पर पहुंचेंगे और देश, राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए आगे आएंगे।  इस दौरान नीव वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष राजीव विग ने दसवंध फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हर जिम्मेदार व्यक्ति को अपने आसपास के जरूरतमंद विद्यार्थियों की यथासंभव मदद करनी चाहिए ताकि वे अच्छे से पढ़ाई कर सकें और अपना भविष्य संवार सकें। 

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष लवली कुमार और चेयरमैन ईशु रांचल ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा खजाना है जिसे कोई चुरा नहीं सकता और न ही छीन सकता।  उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि समाज के हर कमजोर वर्ग को ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे किसी बच्चे का भविष्य बेहतर हो सके।  

इस अवसर पर चार्टर्ड प्रेसिडेंट लायन वीके सहगल, लायन अशोक महाजन, लायन दीपक पथरियान, हरप्रीत मठारू, लायन पुनीत मरवाहा, जगदीश कुमार मोंटी जाम्बा, (इटली), आयुष जाम्बा आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं