ज्वाली में पटवारी एवं कानूनगो की पैन डॉन हड़ताल पहुंची छठे दिन, 39 प्रकार की सेवाएं हुई ठप्प
ज्वाली में पटवारी एवं कानूनगो की पैन डॉन हड़ताल पहुंची छठे दिन, 39 प्रकार की सेवाएं हुई ठप्प
ज्वाली (अमित गुलेरिया):- प्रदेश सरकार द्वारा पटवारी एवं कानूनगो को राज्य कैडर में डालने के फैसले को लेकर जिला कांगड़ा उपमंडल ज्वाली के पटवारी एवं कानूनगो की पैन डॉन हड़ताल छठे दिन में प्रवेश कर चुकी
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले पटवारी- कानूनगो को स्टेट कैडर में तब्दील करने की फाइनल नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
पटवार कानूनगो संघ ज्वाली इकाई प्रधान राजीव राणा का कहना है कि इस फैसले के मुताबिक पटवारी और कानूनगो को जिला से बाहर राज्य में कहीं भी ट्रांसफर किया जा सकेगा। जबकि इससे पहले जिला कैडर में जिला से बाहर ट्रांसफर करने का प्रावधान नहीं था। इनके भर्ती एवं पदोन्नति नियम भी जिला कैडर के हैं। इसी वजह से पटवारी कानूनगो स्टेट कैडर का विरोध कर रहे हैं।
इनका कहना है कि स्टेट कैडर बनने से उनकी प्रमोशन भी प्रभावित होगी। वहीं पटवारी और कानूनगो के सामूहिक पैन डॉन हड़ताल पर जाने से राजस्व विभाग के माध्यम से मिलने वाली 39 प्रकार की सेवाएं ठप्प हो चुकी है।
लोगों को रजिस्ट्री, डिमार्केशन, इंतकाल, तकसीम, गिरदावरी और बैंक की केसीसी रिपोर्ट के अलावा विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट जैसी सेवाएं नहीं मिल पाएगी। बहरहाल ज्वाली में भी कानूनगो- पटवारी महासंघ ने आरपार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।
इस मौके पर पटवार कानूनगो संघ ज्वाली इकाई प्रधान राजीव राणा व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं