कुल्लू में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग दर्ज
कुल्लू में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग दर्ज
कुल्लू:- पुलिस थाना मनीकर्ण व बंजार में आबकारी अधिनियम के तहत कुल दो अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
जिसमें प्रथम मामले में पुलिस थाना मनीकर्ण की टीम द्वारा कटागला में गश्त के दौरान एक महिला के कब्ज़ा से 60 बोतलें मार्का टूवर्ग बीयर व 36 बोतलें मार्का ओल्ड मोन्क रम बरामद की गई है।
दूसरे मामले में पुलिस थाना बंजार की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर टीपूधार में निहाल सिंह निवासी गाँव चनन तहसील बंजार के करीयाना की दुकान की तलाशी के दौरान 09 बोतलें देशी शराब मार्का संतरा बरामद की गई है ।
उपरोक्त मामलों में महिला आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना मनीकर्ण व आरोपी निहाल सिंह के विरुद्ध पुलिस थाना बंजार में आबकारी अधिनियम के तहत अलग-2 कुल दो अभियोग पजींकृत किये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं