हिमाचल पुलिस ने चिट्टे के गिरोह का किया भाडा फोड़
शिमला की लड़की मोहाली में कर रही थी यह कारोबार
शिमला:- इस अभियोग में दो आरोपियों हिमांशु निवासी अर्की को कुनिहार से और उसके सप्लायर आरोपी विशाल ठाकुर निवासी मोहाली को जीरकपुर से कुल 140 ग्राम चिट्टे के साथ पहले ही गिरफतार किया जा चुका है।
इस अभियोग की जांच के दौरान पाया गया कि उक्त दोनो आरोपियों के नशे के धन्धे में एक महिला भी शामिल है जो मौके वारदात पर जीरकपुर में आरोपी विशाल के साथ पकड़ी गई। जिसको रात्रि समय के कारण नोटिस पर पाबंद किया गया और शामिल जाँच के लिए बुलाया परंतु आरोपी महिला अपना फ़ोन बंद करके फरार हो गई और उसने आरोपी विशाल के अकाउंट से 20000 रू भी निकाल लिए और अन्य साक्ष्यों को भी मिटाने लगी।
आरोपी जिला शिमला के रोहडू की रहने वाली है जिसकी थाना कुनिहार की पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। जो तलाश के दौरान पुलिस टीम द्वारा तकनिकी जाँच पद्धति के विश्लेषण के आधार पर संलिप्त महिला आरोपी मीनाक्षी पुत्री कैलाश चन्द निवासी तह० रोहडू जिला शिमला हि०प्र० उम्र 31 वर्ष को रोहडु क्षेत्र से गिरफतार किया गया।
जांच के दौरान यह भी पाया गया कि यह महिला आरोपी पहले भी अन्य लोगो के साथ चिट्टा तस्करी में शामिल रही है। जिसके विरुद्ध पुलिस थाना खरड पंजाब में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक मामला पंजीकृत है जिसमे 60 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद किया गया था।
अभी तक इस मामले में कुल 03 आरोपियों को गिरफतार किया जा चुका है । गिरफ्तार उक्त महिला आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले में अग्रिम जांच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं