पति ने पत्नी को प्रेमी संग नग्न अवस्था में पकड़ा, नग्न अवस्था में प्रेमी भागा सड़क पर
पति ने पत्नी को प्रेमी संग नग्न अवस्था में पकड़ा, नग्न अवस्था में प्रेमी भागा सड़क पर
पति ने होटल के कमरे में छापा मारा तो वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। उसकी पत्नी एक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में मौजूद थी। जैसे ही पत्नी ने अपने पति को देखा, वह डर के मारे बाथरूम में छिप गई।
यह अजीबो गरीब मामला हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर इलाके से निकलकर सामने आया है यहां गुरुवार को अपनी पत्नी का पीछा करता-करता सिंभावली थाना क्षेत्र में स्थित ' होटल सफारी' जा पहुंचा।पति ने होटल के कमरे में पत्नी को एक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। पत्नी का प्रेमी पति और उसके परिजनों के हत्थे चढ़ गया। उन्होंने युवक की जमकर पिटाई की। डर के मारे वह युवक नग्न हालत में ही होटल से बाहर भाग गया और सड़क पर दौड़ लगाता रहा। इस पूरी घटना का वीडियो बन गया, जिसमें युवक नग्न हालत में सड़क पर दौड़ता दिख रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला का अपने पति और ससुराल वालों से पहले से ही विवाद चल रहा था और उसने उनके खिलाफ FIR भी दर्ज करवा रखी थी।
युवा की कोय गलत की नहीं
जवाब देंहटाएं