पालमपुर में पुलिस को बड़ी सफलता, 11.33 ग्राम चिट्टा सहित तीन तस्कर गिरफ्तार — दो आरोपी पहले भी पकड़े जा चुके
पालमपुर में पुलिस को बड़ी सफलता, 11.33 ग्राम चिट्टा सहित तीन तस्कर गिरफ्तार — दो आरोपी पहले भी पकड़े जा चुके
पालमपुर
जिला कांगड़ा पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पालमपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 11.33 ग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, 17 अगस्त को गश्त के दौरान सूचना मिली कि प्रिया देवी पत्नी स्वर्गीय रघुवीर सिंह (आयु 32 वर्ष), निवासी नगरी डाकघर कलूण्ड, तहसील पालमपुर; पारिक पुत्र तिलक राज (आयु 28 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर-1 घुग्गर; और चंदनदीप पुत्र जगीर सिंह (आयु 35 वर्ष), निवासी चौकी डाकघर वलेट, तहसील पालमपुर, प्रिया देवी के घर से हेरोइन/चिट्टा बेचने का धंधा चला रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत दबिश दी और तलाशी के दौरान तीनों आरोपियों के कब्जे से 11.33 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद की गई। इस पर थाना पालमपुर में अभियोग संख्या 130/25 दिनांक 17/08/2025 के तहत धारा 21 व 29 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया
जांच के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि गिरफ्तार तीन में से दो आरोपी पहले भी नशे के मामलों में पकड़े जा चुके हैं।
प्रिया देवी (32 वर्ष):
इसके खिलाफ थाना पालमपुर में एफआईआर संख्या 156/2023, दिनांक 25/12/2023 दर्ज है, जिसमें 6.88 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया था।
पारिक (28 वर्ष)
इसके खिलाफ थाना पालमपुर में एफआईआर संख्या 113/2023, दिनांक 14/09/2023 दर्ज है, जिसमें 11 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ था।
इससे साफ है कि आरोपी लगातार नशे के कारोबार में सक्रिय रहे हैं और अब दोबारा पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस की अपील और सख्त संदेश
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ यह विशेष अभियान आगे भी और कड़ा किया जाएगा।
जिला कांगड़ा पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि आसपास कहीं भी संदिग्ध गतिविधियां नजर आती हैं तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में समाज की भागीदारी बेहद अहम है। केवल पुलिस के प्रयास से यह जंग नहीं जीती जा सकती, बल्कि आम जनता को भी इस सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरूक होकर आगे आना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं