मयाड़ घाटी में धोधंल नाले पर झूला पुल तैयार - Smachar

Header Ads

Breaking News

मयाड़ घाटी में धोधंल नाले पर झूला पुल तैयार

 मयाड़ घाटी में धोधंल नाले पर झूला पुल तैयार

छह से अधिक गांवों को मिली राहत, युद्धस्तर पर जारी है सड़क बहाली का कार्य


केलांग : ओम बौद्ध /

लाहौल स्पीति जिला की मयाड़ घाटी में हाल ही में आई बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं के बाद जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया था। घाटी में जगह-जगह पुल और सड़कें बह जाने से लोगों की आवाजाही ठप हो गई थी। इस बीच राहत की एक किरण तब दिखी जब धोधंल नाले पर प्रशासन और स्थानीय लोगों के सहयोग से झूला पुल तैयार कर दिया गया। इस अस्थाई झूला पुल के निर्माण से घाटी के छह से अधिक गांवों को आंशिक राहत मिली है और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

गौरतलब है कि 13 अगस्त को मयाड़ घाटी में बादल फटने से तीन पुल बह गए थे। इसके चलते करपट, चंगुट, चुरपुट, उडगोस, छालिग, शुकटो और खंजर जैसे गांवों का संपर्क कट गया था। कई दिनों तक लोग आवाजाही और आवश्यक सेवाओं से वंचित रहे। अब झूला पुल के माध्यम से लोगों की आंशिक आवाजाही संभव हो पाई है, हालांकि अभी भी घाटी का सामान्य जीवन पटरी पर लौटने में समय लगेगा।

लाहौल स्पीति कांग्रेस के पूर्व महासचिव अनिल ठाकुर और बीडीसी उपाध्यक्ष दलीप सिंह बोध पिछले पांच दिनों से लगातार मयाड़ घाटी में डटे हुए हैं। अनिल ठाकुर ने बताया कि राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं और सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग सड़कों की बहाली में दिन-रात जुटा हुआ है।

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता पवन राणा ने जानकारी दी कि सड़क बहाली के लिए दो जेसीबी मशीनें, एक एलएनटी मशीन और दो डोजर लगाए गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि मौसम अनुकूल रहा तो आगामी तीन-चार दिनों में अस्थायी तौर पर सड़क मार्ग बहाल कर दिया जाएगा।

वहीं लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में सड़क बहाली के साथ-साथ मात्र एक दिन के भीतर झूला पुल तैयार कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि घाटी के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता और प्रतिबद्धता है। राणा ने आश्वासन दिया कि प्रशासन और विभाग मिलकर जल्द से जल्द सड़क और अन्य बुनियादी ढांचे को बहाल करेंगे ताकि ग्रामीण सामान्य जीवन जी सकें।

झूला पुल बनने से ग्रामीणों में जहां थोड़ी राहत का माहौल है, वहीं वे अब जल्द से जल्द स्थाई पुल और सड़क मार्ग की बहाली की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं