भुट्टिको में 11वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
भुट्टिको में 11वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कुल्लू : ओम बौद्ध /
बुनकर सेवा केन्द्र वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से भुट्टिको के सभागार में 11 वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस बडें हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिसमें सैकडों बुनकरों व कर्मचारीयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व अध्यक्ष भुट्टिको सत्य प्रकाश ठाकुर भी उपस्थित रहें। राष्ट्रीय हथकरधा के दिवस पर सत्य प्रकाश ठाकुर ने सभी बुनकरों को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस की बधाई व शुभकामना दी। उन्होनें कहा कि हम बुनकर सेवा केन्द्र शमशी, भारत सरकार , वस्त्र मंत्रालय व राष्ट्रीय हैण्डलूम डवलपमैंट कारपोरेशन के बहुत आभारी है, जिन्होनें बहुत सी स्कीमें बुनकरों को दी है, जिससे बुनकर अपने पेरों पर खड़ें हुए हैं। भुट्टिको के बुनकरों को सभा द्वारा बहुत से लाभ दियें जा रहे हैं जिनमें बुनकरों को छुट्टियॉ , सेवानिवृती उपरॉत पैंशन , ग्रेज्यूटी राशि व भविष्य निधि है। यह सव तभी सम्भव हो पाया है जब सभी मिलजुल कर मेहनत से व अनुशासन मे रह कर कार्य कर रहे है। इसके लिये सभा की आत्मा स्व0 वेदराम ठाकुर द्वारा सभा को दी गई एक ठोस नींव है, जिसके कारण यह सव सम्भंव हो पाया है। सभा द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर आवार्ड प्रदान करती आ रही है, जिसकी आज एक अलग पहचान वनी हुई है। इस अवसर पर सभा बुनकर फूला देवी द्वारा वुनाई पर गीत गाकर महिला सशक्तीकरण व नारी उत्थान का सदंेश दिया जिसमें नारी जगत जननी है, नारी उत्थान के विना राष्ट्र की उन्नति असंभव है।
इस अवसर पर कर्मचारी भविष्य निधी से प्रर्वतन अधिकारी हरदेव नेगी, रमेश, भुट्टिको महाप्रबंधक किशन चन्द, सुरती देवी, अनूज ठाकुर, कविता ठाकुर, नीना ठाकुर, वीना देवी, ओम प्रकाश, राजकुमार, मीना देवी, गीता देवी, बहादुर सिंह, महेन्द्र सिह व अन्य बनुकर कर्मचारी उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं