ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की सिद्धपुर-घाड़ पंचायत में सरकारी पाइप चोरी, 12 घरों की पानी आपूर्ति अधर में
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की सिद्धपुर-घाड़ पंचायत में सरकारी पाइप चोरी, 12 घरों की पानी आपूर्ति अधर में
भरमाड़ : राजेश कतनौरिया /
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिद्धपुर-घाड़ के वार्ड नंबर 8 में सरकारी नल जल योजना की पाइपें चोरी होने का मामला सामने आया है। इस चोरी से न केवल सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है बल्कि 12 घरों की पेयजल आपूर्ति भी अधर में लटक गई है।
ग्रामीणों ने उठाए सवाल
स्थानीय उपभोक्ता राजीव कुमार गोल्डी, डोली देवी, अनिता देवी, कमल किशोर, जगदीश चंद धीमान, देस राज, विजय कुमार, संजीव कुमार, अश्वनी कुमार व शेख अली खां ने बताया कि उनके घरों तक जल जीवन मिशन के तहत पानी की आपूर्ति के लिए 1.5 इंच (डेढ़ इंच) की 12 पाइपें स्वीकृत की गई थीं। वर्ष 2022 में इनमें से 9 पाइपें विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गईं और एक ठेकेदार ने उनकी फिटिंग कर दी थी।
लेकिन आश्चर्य की बात यह रही कि पाइपें बिछाए जाने के बावजूद अब तक इनका कनेक्शन ही नहीं जोड़ा गया। लोग लगातार विभाग से कनेक्शन की मांग करते रहे, लेकिन हर बार केवल आश्वासन मिला – “आज कर देंगे, कल कर देंगे।” इसी बीच 21 अगस्त 2025 को सभी 9 जुड़ी हुई पाइपें चोरी हो गईं। ग्रामीणों के अनुसार चोरी हुई पाइपों की कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई जा रही है।
3 साल से लंबित कनेक्शन, अब चोरी की मार
ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि विभाग ने समय पर कनेक्शन कर दिया होता तो आज यह नौबत नहीं आती। उन्होंने सवाल उठाया कि जब ठेकेदार के पास पाइप डालने का टेंडर ही नहीं था तो उसने फिटिंग क्यों की? अगर विभाग ने ठेकेदार को भुगतान कर दिया है तो फिर काम अधूरा क्यों छोड़ा गया? यह भी एक बड़ा जांच का विषय है।
विभागीय अधिकारी क्या कहते हैं?
इस बारे में जब जल शक्ति विभाग के फिटर बलदेव कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें चोरी की घटना की जानकारी दी है। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने इस बारे में तुरंत कनिष्ठ अभियंता को सूचित कर दिया है।
वहीं कनिष्ठ अभियंता निर्मल सिंह ने स्वीकार किया कि उन्हें फिटर से पाइप चोरी की जानकारी मिली है और उन्होंने इसकी रिपोर्ट सहायक अभियंता को दे दी है। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्रवाई के बाद पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन और विभाग से मांग की है कि चोरी की घटना की पूरी जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही पिछले तीन साल से लंबित पड़े पानी के कनेक्शन तुरंत जोड़े जाएं ताकि 12 घरों को स्वच्छ पेयजल मिल सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं