प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिला कुल्लू में खरीफ की फसलों पर बीमा की अंतिम तिथि बढाकर 14 अगस्त 2025
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिला कुल्लू में खरीफ की फसलों पर बीमा की अंतिम तिथि बढाकर 14 अगस्त 2025
कृषि उप-निदेशक, कुल्लू सुशील शर्मा ने जानकारी दी कि कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा खरीफ सीजन 2025 की फसलों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इसके अन्तर्गत जिला में मक्की व धान की फसलों का बीमा करवाया जा सकता है।
दोनों के बीमा के लिए कुल फसल का बीमा प्रति हेक्टेयर 60000, बीमा करने की अंतिम तिथि बढाकर 14 अगस्त 2025 की गई है तथा कुल प्रीमियम प्रति बीघा 96 रुपए है।
फसल का बीमा उपरोक्त कंपनी से अंतिम तिथि से पहले अपने नजदीक के लोक मित्र केंद्र में जा कर करवा सकते है।
अधिक जानकारी के लिए खण्ड के विषयवाद विशेषज्ञ कृषि विकास अधिकारी, कृषि प्रसार अधिकारी एवं बीमा कम्पनी से 70188060168 एवं 8629802474 पर सम्पर्क करें।
कोई टिप्पणी नहीं