पैलेस काॅलोनी, जोनल हाॅस्पिटल रोड़ ... में 17 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
पैलेस काॅलोनी, जोनल हाॅस्पिटल रोड़ ... में 17 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
मंडी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-1 मंडी ई. नरेश ठाकुर ने बताया कि 11केवी हॉस्पिटल एच.टी. लाइन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र जोनल हाॅस्पिटल मंडी, सैण मोहल्ला, हाॅस्पिटल रोड़ पैलेस काॅलोनी, मट्ट, जीरो चैक, मीट मार्केट, टाऊन हाॅल व इसके आसपास के क्षेत्र में 17 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दिन विभाग उच्चतम आवेग की विद्युत लाइन के आसपास पेड़ों की काट-छांट का कार्य करेगा। बारिश होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जायेगा। उन्होंने स्थानीय जनता से सहयोग की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं