कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” थीम पर दो दिवसीय पौधारोपण व सफाई अभियान आयोजित
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” थीम पर दो दिवसीय पौधारोपण व सफाई अभियान आयोजित
जयसिंहपुर/कांगड़ा।
पर्यावरण संरक्षण और हरित पहल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई और ईको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय पौधारोपण एवं सफाई अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान की विशेष थीम रही – “एक पेड़ माँ के नाम 2.0”।
पहला दिन – सफाई अभियान और तैयारी
अभियान की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में हुई, जहां स्वयंसेवी विद्यार्थियों ने पहले गार्डन व परिसर की साफ-सफाई की। इस दौरान झाड़ियों की कटाई, प्लास्टिक व अन्य कचरे को हटाकर परिसर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया। पौधारोपण के लिए गड्ढे खोदकर छात्रों ने अगले दिन के कार्यक्रम की तैयारी की।
दूसरा दिन – पौधारोपण कार्यक्रम
अभियान के दूसरे दिन महाविद्यालय परिसर में लगभग 50 पौधे रोपे गए। इन पौधों को वन विभाग जयसिंहपुर के रेंजर अधिकारी द्वारा महाविद्यालय को दान किया गया था। विद्यार्थियों ने एकजुट होकर पूरे उत्साह के साथ पौधों को लगाया और उनकी देखभाल का संकल्प लिया।
प्राचार्य का संबोधन
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण चंद्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि –
उन्होंने आगे यह भी कहा कि पौधा लगाने के साथ-साथ उसकी नियमित देखभाल भी उतनी ही आवश्यक है। विद्यार्थियों को चाहिए कि जब तक वे महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, तब तक लगाए गए पौधों की जिम्मेदारी निभाएं, ताकि वे वृक्ष बनकर आने वाली पीढ़ियों को हरियाली, ऑक्सीजन और जीवन का उपहार दे सकें।
प्रतिभागियों ने ली शपथ
अभियान के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने शपथ ली कि लगाए गए पौधों की देखभाल वे स्वयं करेंगे। इस अवसर पर NSS इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. हरजिंदर सिंह और प्रो. शिवानी, ईको क्लब के प्रभारी सहित समस्त सदस्य मौजूद रहे।
अभियान का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ और छात्रों ने यह संदेश दिया कि यदि हर व्यक्ति एक पेड़ माँ के नाम लगाए और उसका संरक्षण करे, तो धरती को फिर से हरियाली और स्व
च्छता का उपहार मिल सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं