राजकीय महाविद्यालय हरिपुर मनाली में विज्ञान व वाणिज्य विभाग के नवागंतुकों के लिए फ्रेशर्स पार्टी आयोजित
राजकीय महाविद्यालय हरिपुर मनाली में विज्ञान व वाणिज्य विभाग के नवागंतुकों के लिए फ्रेशर्स पार्टी आयोजित
मनाली : ओम बौद्ध /
राजकीय महाविद्यालय हरिपुर मनाली में विज्ञान और वाणिज्य विभाग के प्रथम वर्ष के नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत के लिए तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। यह कार्यक्रम उत्साह और उमंग से भरपूर रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की मुख्यातिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शेफाली रहीं। उन्होंने सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद तृतीय और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां
मंच पर विद्यार्थियों ने एकल गीत, सामूहिक गीत, एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। विद्यार्थियों की ऊर्जा और उत्साह ने पूरे समारोह को यादगार बना दिया।
फ्रेशर्स का ताज नवागंतुकों के नाम
प्रतियोगिता के तहत नवागंतुक विद्यार्थियों में से चयनित प्रतिभागियों को विशेष उपाधियों से नवाजा गया।
मिस फ्रेशर – वंशिका (वाणिज्य विभाग)
मिस्टर फ्रेशर – अभिषेक
मिस पर्सनैलिटी – शांतिका
मिस्टर पर्सनैलिटी – सुमित
मिस कॉन्फिडेंस – आर्यिका
मिस्टर कॉन्फिडेंस – वृजेश
इन विजेताओं को मंच पर सम्मानित किया गया, जिससे समारोह का उत्साह और भी बढ़ गया।
प्राचार्या ने दी शुभकामनाएं
प्राचार्या डॉ. शेफाली ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के आयोजन से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण भी उतना ही जरूरी है, जिससे विद्यार्थी भविष्य में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता के साथ समाज में अपनी पहचान बना सकें।
शिक्षकों की रही विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रो. कश्मीर, प्रो. राम सिंह, प्रो. दिनेश, प्रो. इंदु ठाकुर, प्रो. साक्षी, प्रो. देचेन, प्रो. प्रियंका , प्रो. अभिषेक आनंद और प्रो. शिवम सहित सभी शिक्षण व गैर-शिक्षण कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।
फ्रेशर्स पार्टी देर तक चली और अंत में सबने सामूहिक उत्साह के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
कोई टिप्पणी नहीं