राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान: हिमाचल में 2.28 लाख से ज़्यादा लोगों को मिला प्रशिक्षण
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान: हिमाचल में 2.28 लाख से ज़्यादा लोगों को मिला प्रशिक्षण
केन्द्रीय पंचायती राज राज्य मन्त्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल ने काँगड़ा के सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज को सदन में बताया की हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत अब तक कुल 2,28,422 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया /
उन्होंने बताया की राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत अब तक पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान मशोबरा , राज्य ग्रामीण विकास संस्थान , पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान काँगड़ा, पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान थुनाग मण्डी , जिला पंचायत संसाधन केन्द्र चम्बा , जिला पंचायत संसाधन केन्द्र कुल्लू , जिला पंचायत संसाधन केन्द्र बिलासपुर, जिला पंचायत संसाधन केन्द्र हमीरपुर , जिला पंचायत संसाधन केन्द्र कांगड़ा , जिला पंचायत संसाधन केन्द्र किन्नौर , जिला पंचायत संसाधन केन्द्र लाहौल स्पीति , जिला पंचायत संसाधन केन्द्र मण्डी , जिला पंचायत संसाधन केन्द्र शिमला , जिला पंचायत संसाधन केन्द्र सोलन , जिला पंचायत संसाधन केन्द्र ऊना ,जिला पंचायत संसाधन केन्द्र सिरमौर में क्रमश 9063, 829, 8044, 7095, 21898, 11260, 12832, 18509, 43834, 4374, 2065,
28881, 15761, 10184, 16522 और 17271 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया /
उन्होंने सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज को सदन में बताया की नई केन्द्रीय प्रायोजित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 से वर्ष 2025-26 तक कुल 5911 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे जिसमे से केन्द्र सरकार 3700 करोड़ और राज्य सरकारें 2211 करोड़ रूपये खर्च करेंगी / उन्होंने बताया की केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों में फण्डिंग 60:40 के अनुपात से की जाएगी लेकिन उत्तर पूर्वी राज्यों ,और जम्मू कश्मीर में फण्डिंग 90:10.के अनुपात से की जाएगी जबकि केन्द्र शाषित राज्यों को 100 प्रतिशत अनुदान राशि प्रदान की जाएगी
कोई टिप्पणी नहीं