आंगनबाड़ी केद्रों में नौकरी के लिए 26 अगस्त तक करें आवेदन
आंगनबाड़ी केद्रों में नौकरी के लिए 26 अगस्त तक करें आवेदन
बाल विकास परियोजना नगरोटा सुरियां के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के खाली पदों को भरने के लिए पात्र महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी नगरोटा सूरियां द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ज्वाली उपमंडल के अधीन आने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 6 तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 12 खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है । पात्र महिलाएं जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष हो, शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास हो , आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे में आता हो और उसके परिवार की वार्षिक आय 50000 रुपए से अधिक ना हो इनके लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक बाल विकास परियोजना अधिकारी नगरोटा सुरियां के कार्यालय या सम्बन्धित पर्यवेक्षक या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क कर सकते हैं । आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की 6 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिसमें ग्राम पंचायत अमलेला में अमलेला 2, जरोट में जरोट 1 , मारियाना में अमलेला, मतलाहड़ में मतलाहड़ 1, हरसर में हरसर 1, कैहरियाँ में कैहरियां 2 शामिल हैं जबकि आंगनवाड़ी सहायिका के 12 पदों के लिए आवेदन मांगे गए जिसमें ग्राम पंचायत बासा में बासा 2, जरोट में जरोट 1, कटोरा में कटोरा, जांगल में जांगल , वेही पठियार में वही, सोलधा में सोलधा 1, कोठी बांडा में बटूही 2, नडोली में बासा नडोली, लाहड़ू में त्रिम्बल और पलौड़ा में गगेहड , कुठेड़ा, अप्पर मावा में सहायिकाओं के पद शामिल हैं। आवेदनकर्ता सादे कागज पर अपना आवेदन अपने सभी योग्यता, जाति, अनुभव इत्यादि के आवश्यक प्रमाणपत्र जोकि सक्षम अधिकारी द्वारा जारी हों की सत्यापित प्रतियों के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025 सांय 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी नगरोटा सुरियाँ के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर जमा करवा सकता है। इन पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन 6 सितंबर 2025 को उपमंडल अधिकारी (नागरिक) ज्वाली के कार्यालय में सुबह 11:00 बजे से किया जाएगा जिसमें सभी आवेदकों को अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होना पड़ेगा।
कोई टिप्पणी नहीं