चंबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 512 ग्राम चरस के साथ पंजाब का तस्कर गिरफ्तार
चंबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 512 ग्राम चरस के साथ पंजाब का तस्कर गिरफ्तार
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
चरस की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध आरंभ किए गए विशेष अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफ़लता मिली है। अब पुलिस टीम ने पंजाब के एक 32 वर्षीय व्यक्ति को 512 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सदर चम्बा में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने जब चम्बा- भरमौर एनएच पर नाकाबंदी की हुई थी तो सामने से एक व्यक्ति कुछ सामान लेकर गुजरा। जब उसने अपने सामने पुलिस को देखा तो घबरा गया। पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर उसे दबोचा और उसके सामान की तलाश ली। तलाशी लेने पर उसके सामान से 512 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम तरसेम निवासी गांव व डाकघर टिब्बर तहसील एवं जिला गुरदासपुर बताया। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी को न्यायालय में पेश करने की औपचारिकताएं पूरी करने में पुलिस जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं