डीजीपी पंजाब ने बठिंडा में 5वीं रेंज-स्तरीय कानून-व्यवस्था समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की - Smachar

Header Ads

Breaking News

डीजीपी पंजाब ने बठिंडा में 5वीं रेंज-स्तरीय कानून-व्यवस्था समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

 डीजीपी पंजाब ने बठिंडा में 5वीं रेंज-स्तरीय कानून-व्यवस्था समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की


बठिंडा।

डीजीपी पंजाब ने बठिंडा रेंज के अधिकारियों के साथ 5वीं रेंज-स्तरीय कानून-व्यवस्था समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दूसरे दिन, फ़िरोज़पुर दौरे के बाद, बठिंडा और मानसा जिलों के पुलिस अधिकारी एवं एसएचओ शामिल हुए।

इस दौरान स्वतंत्रता दिवस 2025 के मद्देनज़र प्रमुख कानून-व्यवस्था चुनौतियों की समीक्षा की गई। डीजीपी ने निर्बाध अंतर-जिला समन्वय, विरोध की स्थिति में त्वरित बल तैनाती, नाकाबंदी को और सख़्त करने तथा चौबीसों घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी रैंकों के अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा कर उनके समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा और क्षेत्रीय अनुभव की सराहना की। बैठक में डीआईजी बठिंडा रेंज, एसएसपी तथा सभी संबंधित जिलों के जीओ और एसएचओ मौजूद रहे।

डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस के अधिकारी प्रदेश के सच्चे रक्षक हैं, जो नागरिकों के जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा के लिए दिन-रात तत्पर रहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं