पीएम राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिवालसर में धूमधाम से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस
पीएम राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिवालसर में धूमधाम से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस, देशभक्ति के रंग में रंगा विद्यालय परिसर
रिवालसर : अजय सूर्या /
देशभर की तरह रिवालसर में भी स्वतंत्रता दिवस का पर्व पूरे जोश, उमंग और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। पीएम राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिवालसर के प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह में क्षेत्र के गणमान्य लोग, भूतपूर्व सैनिक, अभिभावक, विद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भूतपूर्व सैनिक सूबेदार ठाकर दास शर्मा ने की। जैसे ही सुबह विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान गूंजा, माहौल देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासन और गर्व से भरे मार्च पास्ट के जरिए मुख्य अतिथि को सलामी दी। मार्च पास्ट का नेतृत्व विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर नरेंद्र ठाकुर ने किया।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी आगंतुकों को बैज लगाकर और गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत में छोटे बच्चों ने मधुर स्वर में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, वहीं वरिष्ठ छात्रों ने नाटक और कविताओं के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के वीरों की गाथाएं सुनाकर दर्शकों की आंखें नम कर दीं। एक नाटक में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान को जीवंत किया गया, जिसे देखकर उपस्थित सभी लोग भावुक हो उठे।
मुख्य अतिथि सूबेदार ठाकर दास शर्मा ने अपने संबोधन में कहा—
"आज का दिन हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संघर्ष की याद दिलाता है। हमें न केवल आज, बल्कि हर दिन अपने देश के प्रति कर्तव्य निभाने का संकल्प लेना चाहिए।"
भूतपूर्व सैनिकों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए युवाओं को अनुशासन, मेहनत और राष्ट्रभक्ति की राह पर चलने की प्रेरणा दी।
समारोह के अंत में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नित्यानंद वशिष्ठ ने मुख्य अतिथि, सभी भूतपूर्व सैनिकों, अभिभावकों, स्टाफ और छात्रों का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे अवसर केवल उत्सव नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम की शिक्षा देने का माध्यम होते हैं।
कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय प्रांगण में सभी के लिए हल्का जलपान भी रखा गया, जहां लोगों ने आपसी भाईचारे और सौहार्द का
संदेश साझा किया।
कोई टिप्पणी नहीं