बिजली बोर्ड पेंशनर्स का सरकार के फैसलों के खिलाफ विरोध
बिजली बोर्ड पेंशनर्स का सरकार के फैसलों के खिलाफ विरोध
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
विधुत बोर्ड पेंशनर्ज फोरम इकाई फतेहपुर ने बुधवार को फतेहपुर के एक निजी रिजॉर्ट में बैठक कर सरकार द्बारा लिए गए कुछ एक निर्णयो के खिलाफ रोष प्रकट किया गया.
इस बारे दोपहर बाद दो बजे जानकारी देते हुए इकाई अध्यक्ष धर्मबीर कपूर ने कहा सरकार द्वारा हाल ही में बोर्ड के दो काबिल अफसरों में हीरा लाल व लुकेश ठाकुर को परेशान किया गया है.
जिस पर इकाई फतेहपुर में
सरकार के प्रति रोष व्याप्त है.. साथ ही सरकार अभी ट्रेनी भर्ती कर रही है जिसका भी हम सब पेंशनर्ज बिरोध करते है.
कहा अगर सरकार को ट्रेनी भर्ती करनी ही है तो विधुत बोर्ड में तैनात ट्रेनी कर्मचारियों को बीमा लाभ, दुर्घटना लाभ देना भी शून्यश्चियत करे.
वहीं विधुत बोर्ड में ड्यूटी दौरान अपनी जान गवाँ चुके लोगों के आश्रितो को भी जल्द से जल्द नौकरी दें ताकि वह भी अपने बच्चों का पालन पोषण कर सके.
इस मौक़े पर कुलजीवन डोगरा, रघुबीर सिंह, बलदेव सिंह, गुरदेव सिंह, केशव दत्त, जालम सिंह, रमेश चंद, तरसेम कुमार, करतार सिंह, विश्वाजीत सिंह, सुदर्शन सिंह, अशोक कुमार, कुलदीप सिंह, कर्म सिंह, सत पाल शर्मा, भाग सिंह, संतोख सिंह, ओंकार सिंह, हरवंस सिंह, करनैल सिंह, सुभाष सिंह, जगदेव सिंह, कुलवंत राय, विनोद कुमार, किशोरी लाल, कमलेश कुमारी, शकुंतला देवी,गुड्डी देवी सहित करीब 80 पेंशनर्ज उपस्थित रहे.
कोई टिप्पणी नहीं