शिमला में स्वदेशी जागरण मंच ने किया प्रेस बयान जारी – प्रांत प्रचार प्रमुख ललित ठाकुर ने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने की अपील की - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिमला में स्वदेशी जागरण मंच ने किया प्रेस बयान जारी – प्रांत प्रचार प्रमुख ललित ठाकुर ने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने की अपील की

 शिमला में स्वदेशी जागरण मंच ने किया प्रेस बयान जारी – प्रांत प्रचार प्रमुख ललित ठाकुर ने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने की अपील की


स्वदेशी जागरण मंच हिमाचल द्वारा आज शिमला में एक प्रेस बयान जारी करते हुए प्रांत प्रचार प्रमुख ललित ठाकुर ने देशवासियों से अपील की कि वे विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं। उन्होंने कहा कि यह केवल आर्थिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और मानसिक स्वतंत्रता का भी आंदोलन है।

ललित ठाकुर ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी ने अपने भाषण में भी स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया है, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक निर्णायक कदम है। उन्होंने कहा कि “यदि भारत की 1.45 अरब जनसंख्या में से प्रत्येक व्यक्ति एक स्वदेशी उत्पाद का ही चयन करे, तो यह देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है।”

प्रेस बयान में बताया गया कि दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले अधिकांश उत्पाद — जैसे कि साबुन, तेल, टूथपेस्ट, कपड़े, जूते, घरेलू उपकरण — आज देश की स्वदेशी कंपनियां उच्च गुणवत्ता के साथ उपलब्ध करवा रही हैं। आवश्यकता केवल उन्हें अपनाने की है।

ललित ठाकुर ने कहा कि “हमें चीन जैसे देशों से आयात पर निर्भरता को कम करना होगा और स्थानीय उत्पादों का समर्थन कर भारत को आत्मनिर्भर बनाना होगा।” उन्होंने हिमाचल प्रदेश सहित समूचे देश में जागरूकता अभियान, प्रशिक्षण, संवाद, स्वदेशी मेले, ग्राम स्तरीय सभाओं आदि के माध्यम से इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने की योजना साझा की।

स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत चल रहे इस अभियान में युवाओं, महिलाओं, किसानों, व्यापारियों और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं