29 वर्षीय युवक से बैजनाथ पुलिस ने चिट्टा किया बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

29 वर्षीय युवक से बैजनाथ पुलिस ने चिट्टा किया बरामद

29 वर्षीय युवक से बैजनाथ पुलिस ने चिट्टा किया बरामद 


जिला काँगड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दिनांक 05.08.25 को पुलिस थाना बैजनाथ द्वारा गश्त के दौरान रिकु कुमार पुत्र स्व० ज्ञान चन्द निवासी वार्ड न0-1, पडोंल रोड़ बैजनाथ, डा० व तह० बैजनाथ जिला काँगड़ा उम्र 29 साल के कब्जे से 5.90 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है।जिस पर कानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफतार करके एनडी&पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जो उपरोक्त अभियोग में आगामी पुलिस कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।

भविष्य में भी जिला काँगड़ा पुलिस का नशे के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा। जिला काँगड़ा पुलिस जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुख्त नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का साथ दें और अपने क्षेत्र को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें।"जिला काँगड़ा पुलिस" "नशे के खिलाफ शून्य सहनशीलता"

कोई टिप्पणी नहीं