हमीरपुर तहसील कार्यालय में बारिश से टपक रही छतें, राजस्व रिकार्ड भीगने से मंडराया खतरा - Smachar

Header Ads

Breaking News

हमीरपुर तहसील कार्यालय में बारिश से टपक रही छतें, राजस्व रिकार्ड भीगने से मंडराया खतरा

 हमीरपुर तहसील कार्यालय में बारिश से टपक रही छतें, राजस्व रिकार्ड भीगने से मंडराया खतरा

सालों से रिपेयर न होने के चलते कार्यालय की हालत जर्जर, अधिकारियों ने जताई चिंता


हमीरपुर

जिला हमीरपुर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं सरकारी दफ्तर भी इससे अछूते नहीं रहे। सबसे खराब स्थिति हमीरपुर तहसील कार्यालय की है, जहां बारिश का पानी कई कमरों में घुस गया और छतों से टपकने लगा। इस कारण कार्यालय में रखे गए महत्वपूर्ण राजस्व रिकार्ड के खराब होने का खतरा पैदा हो गया है।


सुबह से जारी तेज बरसात के चलते तहसील कार्यालय के विभिन्न हिस्सों में पानी भर गया। कई कमरों की छतों से पानी टपकने लगा, जिससे रिकार्ड भीग गया और कर्मचारियों को कामकाज करने में भारी मुश्किलें झेलनी पड़ीं। कार्यालय की खस्ता हालत के चलते किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।


 तहसीलदार ने जताई चिंता

इस संबंध में तहसीलदार हमीरपुर सुभाष सिंह ने बताया कि तहसील कार्यालय बेहद पुराना भवन है। विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि रिकार्ड सुरक्षित रखा जा सके, लेकिन हर बारिश में स्थिति विकट हो जाती है।

उन्होंने बताया कि –


वर्ष 2022 में उपायुक्त को छतों को बदलने के लिए करीब 16 लाख रुपये का एस्टीमेट भेजा गया था।


वर्ष 2024 में रिपेयर के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है।

लेकिन अब तक फंड मंजूर नहीं हुआ है। इस कारण हर बारिश में कर्मचारियों और रिकार्ड दोनों की सुरक्षा पर खतरा मंडराता है।


 कामकाज भी प्रभावित

कार्यालय के कई कमरों में पानी भरने और छत से टपकने की वजह से कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कर्मचारी फाइलों और दस्तावेजों को बचाने में जुटे रहे। इस वजह से जनता को जरूरी सेवाओं के लिए भी दिक्कतें झेलनी पड़ीं।


स्थानीय लोगों की मांग

स्थानीय लोगों और कार्यालय कर्मचारियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस भवन की तुरंत मरम्मत की जाए ताकि आने वाले समय में किसी भी बड़े नुकसान से बचा जा सके। बरसात का सीजन जारी है और ऐसे में तहसील कार्यालय जैसी महत्वपूर्ण इमारत का जर्जर होना आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं