जीजीडीएसडी महाविद्यालय में धूमधाम से मना राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस
जीजीडीएसडी महाविद्यालय में धूमधाम से मना राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस
नयन के स्पेस मॉडल को मिली विशेष प्रशंसा, विद्यार्थियों ने दिखाया वैज्ञानिक दृष्टिकोण
राजपुर
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय (जीजीडीएसडी) राजपुर में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा विभिन्न वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, रचनात्मकता और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।
इस वर्ष राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की थीम थी – “Touching Life While Touching the Moon: India Space Saga”। इस थीम को आधार बनाकर विद्यार्थियों ने भारत की अंतरिक्ष यात्रा, उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं को अपने अनूठे अंदाज़ में प्रस्तुत किया।
स्पेस मॉडल प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र
स्पेस मॉडल प्रतियोगिता में छात्रों ने भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियों और वैज्ञानिक प्रयोगों को मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता और परिश्रम को देखते हुए निर्णायक मंडल ने उनकी सराहना की।
प्रथम स्थान – नयन आर. खावला (जिन्होंने अपने उत्कृष्ट मॉडल से सभी को प्रभावित किया)
द्वितीय स्थान – अंशुल रिज़ुल
तृतीय स्थान – अमीषा संदल
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने अंतरिक्ष विज्ञान और भारत की उपलब्धियों को रंगों और रचनात्मकता के माध्यम से प्रस्तुत किया।
प्रथम – अंशिका
द्वितीय – साहिल
तृतीय – महक और रागिनी
क्विज़ प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों के ज्ञान और तर्कशक्ति को परखा।
प्रथम स्थान – बीबीए विभाग
द्वितीय – बीएससी विभाग
तृतीय – बी.कॉम विभाग
कार्यक्रम की विशेष झलकियां
महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “आज की युवा पीढ़ी में असीम ऊर्जा, कल्पनाशक्ति और वैज्ञानिक दृष्टिकोण है। उन्हें अवसर देने और सही दिशा में मार्गदर्शन करने की ज़िम्मेदारी शिक्षण संस्थानों की है। हमारे विद्यार्थियों ने जिस उत्साह और सृजनात्मकता से भाग लिया, वह प्रशंसनीय है।”
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक वनीत ठाकुर (समन्वयक, भौतिक विज्ञान विभाग) एवं विभागीय समिति के सदस्य – डॉ. अनीता कुमारी, डॉ. अदिति शर्मा, सुकांत अवस्थी और मंजु कुमारी ने किया।
विजेताओं की घोषणा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के समन्वयक अरविन्द कुमार ने की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक एवं स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें सहायक प्राध्यापक डॉ. ध्रुव देव शर्मा, श्री सुमन कुमार, श्री अनुराग शर्मा, श्री मानेश्वर ठाकुर, श्रीमती ईशा चावला, सुश्री मीनाक्षी तथा आईटी हेड श्री संदीप गोपाल प्रमुख रहे।
पूरे कार्यक्रम ने न केवल विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर दिया, बल्कि उनमें भारत की अंतरिक्ष यात्रा के प्रति गर्व और प्रेरणा की भावना भी जागृत की।
कोई टिप्पणी नहीं