किन्नौर जिला में निर्माणाधीन विकासात्मक कार्यों को समय पर पूर्ण करें - जगत सिंह नेगी
किन्नौर जिला में निर्माणाधीन विकासात्मक कार्यों को समय पर पूर्ण करें - जगत सिंह नेगी
जिला के लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत कड़छम व कल्पा मंडल में चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के रिकांग पिओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में लोक निर्माण विभाग के कड़छम व कल्पा मंडल में निर्माणाधीन विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण
करना सुनिश्चित करें ताकि आम लोगों को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी सेब सीज़न के सफल आयोजन के लिए जिला के मुख्य मार्गों व संपर्क मार्गों में मरम्मत के कार्य को प्राथमिकता प्रदान करें ताकि जिला के किसानों व बागवानों की फसलों को समय पर मंडियों तक पहुंचाया जा सके। इसके अलावा
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि विकासात्मक कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने वाले ठेकदारों पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए।
जनजातीय विकास मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को 03 किलोमीटर लंबे वैकल्पिक निगुलसरी संपर्क मार्ग को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए और सापनी कंडा सम्पर्क मार्ग के कार्य को भी
समय पर पूर्ण करने को कहा। उन्होंने जिला के कल्पा, सांगला व रिब्बा में निर्माणाधीन मल निकासी योजनाओं के कार्य में तेजी लाने और कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त राजस्व मंत्री ने मनरेगा-2005 के लिए 15वें वित्त आयोग के तहत मनरेगा के कार्यों के लिए प्रदान धनराशि के
अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली।
उन्होंने मनरेगा के तहत कामगारों को मिलने वाले कार्य दिवस पर अधिकारियों से विस्तृत जवाब-तलब किया और अधिकारियों को इस गारंटी एक्ट का लाभ जमीनी स्तर पर कामगारों को प्रदान करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत प्रत्येक कामगार को प्रति वर्ष 120 दिन कार्य प्रदान करने का प्रावधान है
अन्यथा 120 दिनों की एक चौथाई राशि सीधा कामगारों के बैंक खाते में प्रदान करनी होगी।
बैठक की कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त डॉ. ओम प्रकाश यादव ने
किया और राजस्व मंत्री को विभिन्न विकासात्मक कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण कल्पा मंडल दिनेश सेन, अधिशाषी अभियंता भावानगर आनंद शर्मा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अभिषेक शर्मा, अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोडुप नेगी
सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं