राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित

 राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित


मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अजय पाठक की अध्यक्षता में आज यहां राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

डॉ. अजय पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का शीघ्र पता लगाना और उनका निराकरण करना है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य बच्चों में कमियां, बीमारियां और विकासात्मक देरी पर ध्यान केन्द्रीत करना है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम सभी स्कूलों में वर्ष में एक बार और आंगनबाड़ी केन्द्रों में वर्ष में दो बार बच्चों का स्वास्थ्य जांच करती है। उन्होंने ज़िला में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गठित टीमों को निर्देश दिए कि स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में की जा रही जांच की रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित बनाएं।

उन्होंने टीम को निर्देश दिए कि स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को हाथ की सफाई, डायरिया, क्षय रोग व नशे के दुष्प्रभावों के विषय में भी जागरूक करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों के स्वास्थ्य जांच की रिपोर्ट के बारे में अभिभावकों को सूचित करना भी सुनिश्चित करें ताकि बच्चों के स्वास्थ्य में और अधिक सुधार लाया जा सके।

ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य चिकित्सक इस अवसर पर उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं