राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में मनाया गया संस्कृत दिवस
राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में मनाया गया संस्कृत दिवस
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में 12 अगस्त को संस्कृत दिवस मनाया गया। इस दिवस का उद्देश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों को संस्कृत के महत्व से अवगत करवाना तथा इसमें निहित ज्ञान की भी जानकारी देना था। इसका आयोजन संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ राजेश कुमार के द्वारा अन्य प्राध्यापकों के सहयोग से किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो उपेन्द्र शर्मा ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि व मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें संस्कृत की वैज्ञानिकता तथा उनकी महत्ता से अवगत करवाया। आधुनिक समय में संस्कृत की आवश्यकता से भी उन्होंने विद्यार्थियों को अवगत करवाया। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सभी को संस्कृत और उसमें निहित ज्ञान से अवगत होना होगा और अपनी इस भाषा पर गर्व करना होगा। "भारतस्य प्रतिष्ठे द्वे संस्कृतं संस्कृतिस्तथा" भारत वर्ष की दो ही प्रतिष्ठाएं है संस्कृत और संस्कृति इस बात से उन्होंने अपनी बात को पूर्ण किया।
इस दौरान विविध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इसमें श्लोकोच्चारण तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्लोकोच्चारण में महक ने प्रथम, पूजा ने द्वितीय तथा नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी में अनीश ने प्रथम, गीतांजलि ने द्वितीय तथा महक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा उन्हें आज 13 अगस्त को सम्मानित भी किया गया। विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार देकर भी महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो अजय कुमार, प्रो काकूराम मन्हास, प्रो प्रवीर धीमान, प्रो अनुरागिनी, प्रो नेहा चौधरी, प्रो आशीष, प्रो प्रिया, प्रो युवराज, प्रो रंजीत, प्रो अभिषेक, प्रो प्रिया तथा पुस्तकालय अध्यक्ष रजनीश चंद मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं